Tuesday, 16 June 2015
हिंदी भाषा के उज्ज्वल स्वरूप का ज्ञान कराने के लिए यह आवश्यक है कि उसकी गुणवत्ता, क्षमता, शिल्प-कौशल और सौंदर्य का सही-सही आकलन किया जाए। यदि ऐसा किया जा सके तो सहज ही सब की समझ में यह आ जाएगा कि संसार की उन्नत भाषाओं में हिंदी सबसे अधिक व्यवस्थित, सरल, और लचीली, भाषा है | यह एक मात्र ऐसी भाषा है जिसके अधिकतर नियम अपवादविहीन हैं तथा वह सच्चे अर्थों में विश्व भाषा बनने की पूर्ण अधिकारी है | यहाँ, मैं हिन्दी के कुछ लोकप्रिय कविता पोस्ट कर रहा हूँ। यदि आपको लगता है, कुछ विशिष्ट कविता यहाँ हो, तो नीचे टिप्पणी बॉक्स में लिखें| धन्यवाद !
Subscribe to:
Posts (Atom)